उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज (26 मार्च) पार्टी दफ्तर में बैठक चल रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल शुरू हो गई थी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे. बता दें कि अखिलेश यादव ने 28 अप्रैल को अन्य दलों के नेताओ को बुलाया है. उसी बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी होंगे. देखें इस मामले पर सपा नेता नरेश उत्तम पटेल से खास बात.