रामपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी और आजम खान का गढ़ रही है. इस बार भी बीजेपी के खिलाफ सपा के टिकट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के आकाश सक्सेना उनको कड़ी चुनौती दे रहे हैं. लेकिन लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर गौर करें तो कई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सपा यहां पहले से अब कमजोर हुई है.