उत्तर प्रदेश के सैफई में गोरखपुर से अजमेर जा रही बस लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. शनिवार देर रात करीब 2 बजे 45 यात्रियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस लखनऊ एक्स्प्रेसवे पर बालू से भरे डंपर से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
A bus going from Gorakhpur to Ajmer in Saifai, UP met with an accident on the Lucknow Expressway. A private sleeper bus carrying 45 passengers collided with a dumper. 4 people died in the accident while 45 passengers were injured.