यूपी के बलरामपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरेआम राप्ती नदी में पीपीई किट पहन कर एक शख्स शव फेंकता दिख रहा है. ये वीडियो 29 मई के शाम का है. वीडियो में दो शख्स हैं, जिनमें से एक श्मशान कर्मचारी है. कर्मचारी ने बाद में बताया कि पहले दाह संस्कार के लिए शव लेकर आए थे लेकिन बाद में कहा कि जल में प्रवाह करना है. सवाल प्रशासन पर भी उठ रहा है जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंधन करते हुए शव घर वालों को सौंप दिया. देखें पूरी रिपोर्ट.
A video of UP is going viral in which 2 people are seen throwing a dead body in the Rapti river. This video is from the evening of 29th May. There are two people in the video, one of whom is a cremation worker. Questions are also being raised on the administration. Watch the full report.