बारिश ने उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके को तर-बतर कर दिया है. बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में नदियां उफान पर हैं. इन इलाकों में सैलाब का संकट गहराने लगा है. बारिश के बीच मकान के हादसों में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ की वजह से बलरामपुर का नेशनल हाईवे डूबा पड़ा है. बाढ़ का पानी शहरी इलाके के कई मोहल्लों में घुस गया है. देखें ये वीडियो.
Many cities of Uttar Pradesh have been badly affected by heavy rains. Rivers are flowing above danger mark in Balrampur, Bahraich, Shravasti. So far, 4 people have lost their lives in accidents. The highway of Balrampur is submerged in water. Watch this video for more.