देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले सुबे उत्तर प्रदेश में शनिवार को पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आए. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है. बीजेपी ने 75 सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल किया है. समाजवादी पार्टी को नतीजों से झटका लगा है. सपा महज 5 जिलों तक सिमट कर रह गई. 75 सीटों में से 22 निर्विरोध चुन गए. जिसमें कि बीजेपी के 21 तो सपा के एक. देखें वीडियो.