यूपी में पशुओं के इलाज में प्रयोग को जाने वाली मेडिसिन, सिरेंज और उपकरणों की खरीद में पशुपालन विभाग के अधिकारियों पर 50 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है. जिसका खुलासा राजकीय विश्लेषक की जांच में सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुतबिक उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग में पशुओं के लिए दवाएं सीरेंज और इकुपमेंट की खरीद की गई. जिसके बाद राजकीय विश्लेषण के जांच में पाया गया की पशुओं के लिए खरीदी गई दवाएं घटिया होने का खुलासा हुआ. आरोप है कि 50 हजार के कोल्ड बॉक्स 1 लाख 27 हजार में खरीदे गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.