यूपी चुनाव में सीएम उम्मीदवार को लेकर बीजेपी किसी गफलत में नहीं दिखी. प्रचार अभियान की शुरुआत में ही बीजेपी ने तय कर दिया कि योगी आदित्यनाथ ही बीजेपी का चेहरा होंगे और फिर पीएम मोदी का संदेश भी एकदम साफ था. मोदी-योगी की जोड़ी ने यूपी में ऐसी बिसात बिछाई कि समाजवादी पार्टी उसमें फंसकर रह गई. बीजेपी ने जैसा सोचा और प्लान किया था, ठीक उसी तरह के नतीजे यूपी चुनाव में आए. जो भरोसा पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ पर जताया, वही भरोसा जनता ने योगी आदित्यनाथ पर दिखाया. देखें कैसे योगी को सीएम फेस बनाना बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ.
The ruling BJP has written history in Uttar Pradesh. UP CM Yogi Adityanath returned to power for the second time in Uttar Pradesh. Watch how presenting CM Yogi as CM face worked as BJP's masterstroke.