यूपी की मैनपुरी पर एक बार फिर देश की निगाहें हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. 5 दिसंबर को यहां उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी किसी शाक्य उम्मीदवार पर दांव लगा सकती है. इस बीच डिंपल यादव कल नामांकन करेंगी इसका ऐलान हो गया है. देखें ये रिपोर्ट.
The eyes of the country are once again on Mainpuri of UP. This seat fell vacant after the death of Mulayam Singh Yadav. The by-election is being held here on 5 December. BJP can field a Shakya candidate against Dimple Yadav, daughter-in-law of Mulayam Singh and wife of Akhilesh Yadav from the Samajwadi Party. Meanwhile, it has been announced that Dimple Yadav will file her nomination tomorrow. Watch this report.