Kanpur के Shyamnagar में देर रात एक बंद मकान में चोर घुस गए. घर के मालिक Vijay awasthi उस समय अमेरिका में थे. Kanpur में घर की सुरक्षा के लिए शख्स ने CCTV लगवा रखे थे. इसके माध्यम से वह अमेरिका में बैठे-बैठे अपने घर पर नजर रखते हैं. आधी रात के समय कुछ चोर घर में घुसे. अमेरिका में उस समय दिन था, लिहाजा विजय अवस्थी अपने मोबाइल पर अपने घर को देख रहे थे. उन्होंने फुटेज में जैसे ही देखा कि चोर घुस रहे हैं तो फोन पर पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान को घेर लिया और फिर देखें आगे क्या हुआ.