उत्तर प्रदेश से बिहार तक बाढ़ का जबरदस्त कहर है. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं. क्या गांव क्या शहर हर तरफ आफत की बाढ़ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में जहां गंगा और यमुना नदियों के पानी ने कहर बरपा रखा है. वहीं बिहार में गंगा का क्रोध लोगों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रहा है. गंगा की सहायक नदियों में उफान से हालात मुश्किल भर हैं. घरों में फंसे लोगों पर खाना-पानी का संकट है तो राहत शिविरों में भी हाल बेहाल है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी गंगा नदी रौद्र रूप दिखा रही है. बाढ़ का पानी अलग-अलग रास्तों से शहर में दाखिल हो चुका है. गांव और भी बेहाल हैं. बाढ़ से घिरे गांव के लोग घर-बार छोड़ने को मजबूर हैं. बाढ़ से बर्बादी झेल रहे लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है. देखें
Though the water level of the Ganga started falling nut the river is still flowing above the danger mark in Varanasi. The residential colonies in low-lying areas are still marooned, and the people have to take shelter in the nearest flood relief camps. Watch video to know more.