ज्ञानवापी मस्जिद केस के सर्वे को लेकर सियासत का मीटर डाउन हो गया है. कई नेता हिंदू-मुसलमान वाले बोल के साथ मैदान में कूद पड़े हैं. ओवैसी और कांग्रेस नेता धर्मस्थल कानून का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चोट बता रहे हैं. मस्जिद विवाद में वादी-प्रतिवादी की तरह नेता भी दो पाले में खड़े हो गए हैं. मुस्लिम सियासत का चेहरा बने असदुद्दीन ओवैसी ने इसे सीधे 90 के दशक से जोड़ दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर धर्मयुद्ध शुरू हो गया है. सर्वे के विरोध में कांग्रेस भी खड़ी हो गई है. यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग के प्रमुख ने इसे धर्मस्थल कानून के खिलाफ बताया है. देखें ये वीडियो.
The politics are on the rise over the Gyanvapi Mosque case survey. Some politicians have entered the field of Hindu-Muslim politics. Asaduddin Owaisi and Congress leaders call the survey against the Supreme court order. Watch the details.