सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. पीएम देव दीपावली उत्सव में शामिल होंगे. पीएम इस दौरान वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना का लोकर्पण किया. पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ क्रूज की सवारी भी की. अब पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. पीएम महादेव के दरबार में पूजा कर रहे हैं. देखें वीडियो.
On Monday, Prime Minister Narendra Modi is on Varanasi tour. The PM launched the Varanasi-Prayagraj highway project. He will participate in Deepotsav celebrations. PM Modi and UP CM Yogi Adityanath offer prayers at Kashi Vishwanath Temple. Watch the video to know more.