देश के अलग अलग राज्यों में वायरल बुखार के संकट गहराता जा रहा है. यूपी में वायरल बुखार से अब तक 90 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के दर्जनभर से ज्यादा जिलों में इसका कहर टूटा है. सबसे ज्यादा संकट फिरोजाबाद में है, जहां 55 की मौत हो चुकी है और अभी भी वहां करीब 400 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. आसपास के जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल है. कासगंज और एटा में भी बड़ी संख्या में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखें खबर की पूरी रिपोर्ट.
The viral fever crisis is increasing in different states of the country. So far more than 90 people have died due to viral fever in UP. More than a dozen districts are affected in UP. In Firozabad alone 55 have died and about 400 patients are still in hospitals. A large number of patients have also been admitted to the hospital in Kasganj and Etah also. Watch the full report.