कोरना वैक्सीन लगवाने का खौफ लोगों में इस कदर बैठ गया है कि कोई पेड़ पर चढ़ा जा रहा है तो कोई हाथापाई की नौबत पर आ गया है. यूपी के गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को कोविड वैक्सीन लगा रहे हैं. कई लोग अपनी स्वेछा से वैक्सीन लगवा रहे हैं तो कई जगहों पर जबरदस्ती करने की जरुरत पड़ रही है. यूपी के बलिया में एक शख्स वैक्सीन लगवाने के डर से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उठक पटक करने लगा. हालांकि बाद में समझाने के बाद शख्स वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गया. शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हाथापाई करने वाला ये शख्स एक नाविक है. देखें ये वीडियो.