उत्तर प्रदेश के 18 जिलो बाढ़ की आपदा झेल रहे हैं. सरयू, राप्ती और घाघरा ने मिलकर आठ सौ से अधिक गांवों पर कहर बरपाया है. कई गांवों का शहरों से संपर्क एकदम टूट गया है.विभीषिका इतनी बड़ी है कि हजारों लोगों को अपना घर गंवाना पड़ा है, कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. गोरखपुर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. ये जिला 3 नदियों का कोप झेल रहा है. सरयू और रोहिणी नदी पहले ही खतरे के निशान से ऊपर जा ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ा खतरा बन गई थी, अब राप्ती भी रूलाने लगी है. राप्ती का जलस्तर भी खतरे के निशान को पार कर चुका है.
UP is facing huge floods after incessant rains in many of districts. Around 18 districts are witnessed facing floods. People of around 800 villages are living under the havoc of this disaster in the month of October. Watch this report of Samarth Shrivastava.