बात 2019 के चुनाव से पहले की है जब संसद का आखिरी सत्र था. लोकसभा में सदन के भीतर तब मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी की जीत की कामना की थी. मुलायम सिंह यादव ने 2019 में उसी कुर्सी के लिए नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं. जिसके करीब वो 1996 और 1998 में पहुंचे थे. देखें कब पीएम बनते-बनते चूके मुलायम.
This is before the 2019 elections when the last session of Parliament was held. In the Lok Sabha, Mulayam Singh Yadav had wished for the victory of PM Modi inside the House. Watch this video to know how Mulayam failed to become PM.