उत्तर प्रदेश के नतीजे घोषित हो चुके है, जिसमें बीजेपी बहुमत से जीत हासिल कर चुकी है. वहीं सपा को पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटें तो मिली लेकिन हार का ही सामना करना पड़ा. चुनाव नतीजों के बाद यह वक्त होता समीक्षा का कि पार्टी आखिर हारी क्यों. यही जानने के लिए आजतक संवाददाता ने बात की महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य से, जिन्होंने कहा कि सपा अपने ओवर कॉन्फीडेंस के चलते हारी है. वहीं, बातचीत के दौरान केशव देव ने ओम प्रकाश राजभर की टिप्पणी पर भी जवाब दिया और कहा कि उन्हें जब पता था तो पहले ही अखिलेश यादव को बता देना चाहिए था.