उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना से पूरे देश में गम है. हाथरस की बेटी के साथ रेप की घटना के बाद से ही योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. लेकिन बेटी की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जिस तरह से उस लड़की का अंतिम संस्कार किया, उससे लोगों में गुस्सा है. जहां परिवार बार-बार कह रहा है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है तो वहीं पुलिस का कहना है कि हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप नहीं हुआ. देखें क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों पुलिस हाथरस केस में नहीं मान रही रेप की बात.
The brutal rape and death of a 19-year-old Dalit woman in Hathras have shaken the nation. UP police are denying rape angle in the case. Watch what BJP spokesperson said when asked- why UP police are denying rape angle in Hathras case.