उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जेहाद के शौकीनों को एक बुरी खबर सुना दी. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लव जेहाद करने वालों की राम-नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ कानून आने वाला है. उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में देवरिया और जौनपुर की रैलियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भावी कानून का ना सिर्फ ऐलान किया है. बल्कि इस कानून के सख्त प्रावधानों और सजा के अलग-अलग प्रकारों का भी जमकर प्रचार किया है. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Saturday vows to bring law against Love-Jihad while addressing a rally in Jaunpur for upcoming by-elections. Yogi referred Allahabad High court order, religion conversion for marriage is not necessary. Watch the video to know more.