उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर इलाके के एक रिजॉर्ट से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव मिल गया है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने सर्चिंग के दौरान चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. शिनाख्त के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.
पता हो कि पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में खुलासा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता से पूछताछ के आधार पर किया गया. पुलकित हरिद्वार के BJP नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रह चुके हैं.
पौड़ी के एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल के मुताबिक, ऋषिकेश-चिल्ला मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में पुलकित आर्य का एक रिजॉर्ट है. इसी रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी.
19 साल की अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक के ही डोभ श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वह 18 सितंबर की राज से लापता थी. कॉल न लगने पर माता-पिता ने रिजॉर्ट प्रबंधन से जानकारी ली, लेकिन उन्होंने लड़की के परिजनों को गुमराह कर दिया.
अंकिता की गुमशुदगी को उसके माता-पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया. फिर सोशल मीडिया पर अंकिता को लेकर कैंपेन शुरू हुआ तो पुलिस और सरकार दबाव में आई. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को इसे लक्ष्मणझूला रेगुलर पुलिस थाने को सौंपा गया.
पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया कि पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल-मटोल करते रहे और पुलिस को भ्रमित भी किया, लेकिन सख्ती से पूछने पर उन्होंने अंकिता की हत्या कबूल ली. आरोपियों ने अंकिता का शव चिल्ला नहर में फेंकने की बात स्वीकार कर ली.
पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के बयानों के आधार पर ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को चीला नहर क्षेत्र में शव को खोजने के लिए लगाया. शनिवार सुबह सर्चिंग के दौरान SDRF की टीम ने चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर लिया.
अंकिता के शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. शिनाख्त के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया है. पुलिस की गाड़ी में पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.
मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र बताया जा रहा है जो पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
आरोपी पुलकित आर्य का वनंतरा रिजॉर्ट पौड़ी गढ़वाल जिले के ऋषिकेश ब्लॉक यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर तल्ला इलाके में ऑर्फनिज रोड पर स्थित है. इस मामले के दौरान एक और बात सामने आई है कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य का रवैया कस्टमर्स के साथ भी सही नहीं था. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट से पता चला है कि वह अपने रिजॉर्ट को 5 स्टार रिव्यू देने के लिए कस्टमर्स को मजबूर करता था.
एक कस्टमर के मुताबिक, ''रिजॉर्ट के मालिक का रवैया अच्छा नहीं है. वह लोगों को जबरन रिजॉर्ट को 5 स्टार गूगल रेटिंग देने के लिए बाध्य करता है. अगर कोई निगेटिव रिव्यू हो तो वह उसे स्वीकार नहीं करता. अगर आप रिजॉर्ट में रहते हो तो आपको लगेगा जैसे आप पता नहीं कहां फंस गए. साथ ही इसके फोटो भी नकली दिखाए जाते हैं. जबकि असलियत में रिजॉर्ट बिल्कुल अलग-सा है. फोटो में जितना अच्छा लगता है, उतना है नहीं.''
जबकि रिजॉर्ट मालिक ने कस्टमर के आरोपों पर लिखा, ''हेलो रीडर्स, ये लोग चोर थे जो हमारे रिजॉर्ट में ठहरे थे. ये लोग बिना बिल चुकाए और रिजॉर्ट से महंगी चीजें चुराकर भाग गए थे. ये लोग करीब 18 से 20 की संख्या में हमारे रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे. लेकिन जब ये लोग बिना बिल चुकाए और सामान चोरी करके भाग रहे थे तो हमने इनका पीछा किया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.'' ये भी पढ़ें:- 'रिजॉर्ट को 5 स्टार रेटिंग दो...', कस्टमर्स को भी धमकाता था Ankita मर्डर केस का आरोपी