Advertisement

उत्तराखंड

Weather Update: कुदरत ने किया भगवान बद्री विशाल का अद्भुत श्रृंगार, 8 फीट बर्फ की आगोश में लिपटा, देखें PHOTOS

कमल नयन सिलोड़ी
  • जोशीमठ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/6

Uttarakhand Weather, Badrinath Snowfall: उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी की वजह से सर्दी सितम ढहा रही है. बद्रीनाथ धाम में मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. बुधवार से बर्फबारी का दौर इस कदर शुरू हुआ कि बद्रीनाथ धाम के हर कोने में बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. हिंदुओं की आस्था का मुख्य केंद्र और भगवान विष्णु का सर्वश्रेष्ठ धाम बद्रीनाथ इस समय 5 फीट से 8 फीट बर्फ की आगोश में आ चुका है. 
 

  • 2/6

इस समय बद्रीनाथ धाम मंदिर समिति के कुछ कर्मचारी और पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं, जिनको सबसे ज्यादा यहां पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बद्रीनाथ धाम का कुदरत ने इस कदर श्रृंगार कर दिया है कि यहां पर हर तरफ सिर्फ बर्फ की मोटी चादर दिखाई दे रही है. हालांकि बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम की छटा अपने आप में आलौकिक दिखाई दे रही है.

  • 3/6

उधर, तमाम निचले और ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने से हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है. जहां सफेद बर्फ की वजह से सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, वहीं बर्फबारी के साथ ही परेशानी का सबब भी लोगों के सामने खड़ा हो गया है. सड़क मार्ग पर आवाजाही लगभग पूरी तरह से शांत दिखाई दे रही है. 

Advertisement
  • 4/6

जोशीमठ सहित तमाम निचले और ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने से हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है. जहां सफेद बर्फ की वजह से जोशीमठ की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, वहीं बर्फबारी के साथ ही परेशानी का सबब भी लोगों के सामने खड़ा हो गया है. सड़क मार्ग पर आवाजाही लगभग पूरी तरह से शांत दिखाई दे रही है. 

  • 5/6

इसके अलावा, नैनीताल में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई, जबकि ऊंची चोटियों में बर्फवारी से कड़ाके की ठंड फिर से शुरू हो गई. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश व बर्फबारी जारी है. सरोवर नगरी नैनीताल में बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच लोगो को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं नगर के ऊंचाई वाले इलाकों बारापत्थर, हिमालय दर्शन, किलबरी, टिफिन टॉप क्षेत्रो में पर्यटको के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

  • 6/6

हर तरफ बर्फबारी होने से कड़कड़ाती सर्दी भी लोगों को परेशान कर रही है. जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुरुवार रात से ही गायब है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में देखना होगा कि कब मौसम फिर से शांत होता है और लोगों को राहत मिलती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement