Advertisement

हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन डकैती मामले में बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में गाजियाबाद से पकड़े गए पांच आरोपी

हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन डकैती मामले में रेल पुलिस और यूपी पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वारदात के 48 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों से यात्रियों के लूटे गए सामान और हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. यह डकैती शुक्रवार रात को हुई थी, जिसकी शिकायत महावीर नगर, फिरोजाबाद के रहने वाले प्रभव शुक्ला ने दर्ज कराई थी.

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार (फोटो- Meta AI) पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • ऋषिकेश,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मोतीचूर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन में डकैती करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को यह गिरफ्तारी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे पुलिस (जीआरपी) हरिद्वार यूनिट के इंस्पेक्टर अनुज सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे गए सामान और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement

यह डकैती शुक्रवार रात को हुई थी, जिसकी शिकायत फिरोजाबाद के रहने वाले प्रभव शुक्ला ने दर्ज कराई थी. घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस की 'स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप' की चार टीमों का गठन किया गया और तेजी से कार्रवाई शुरू की गई.

48 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप पाल, विवेक भाटी और सागर के रूप में हुई है. इन सभी पर पहले से सहारनपुर और मुरादाबाद में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इन आरोपियों ने 11 दिसंबर की आधी रात को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में चार दुकानों में भी सेंधमारी की थी.

जीआरपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement