Advertisement

रूड़की में बड़ा हादसा, ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के रूड़की में बड़ा हादसा हुआ है. एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में कई लोग घायल भी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जिले के डीएम और एसएसपी मौके पर मौजूद हैं और जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अंकित शर्मा
  • रूड़की,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

उत्तराखंड के रूड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. ये घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के लभौरी गांव में हुई है जहां 6 मजदूरों की जान चली गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए.

यह हादसा सुबह 7:00 बजे हुआ जब मजदूर ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे और अचानक एक दीवार गिर गई. आधा दर्जन मजदूर उस दीवार के नीचे दब गए थे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू कराया.

Advertisement

फिलहाल अधिकारी जेसीबी की मदद से मलबा हटवा रहे हैं. जिले के डीएम और हरिद्वार एसएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायलों को रूड़की के जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं. कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए वहां पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement