Advertisement

उत्तराखंड: कुमाऊं के जंगल में हेलीकॉप्टर क्रैश, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के कॉर्बेट से लगे पौलगढ़ और सीतावनि के जंगल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली है. कालाडूंगी के थानाध्यक्ष मौके पर वन विभाग की टीम के साथ सर्च अभियान में जुटे हुए हैं.

कुमाऊं के डीआईजी ने हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की कुमाऊं के डीआईजी ने हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की
अनिंद्य बनर्जी
  • देहरादून,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

उत्तराखंड के कॉर्बेट से लगे पौलगढ़ और सीतावनि के जंगल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली है. कालाडूंगी के थानाध्यक्ष मौके पर वन विभाग की टीम के साथ सर्च अभियान में जुटे हुए हैं.

कुमाऊं के डीआईजी ने हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की
कालाडूंगी के थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल के मुताबिक गांव वालों ने दोपहर 2 बजे के लगभग एक हेलीकॉप्टर को आसमान में मंडराते हुए देखा था. हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. कुमाऊं रेंज के डीआईजी पुष्कर सलाल ने कहा कि सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन में टीम जुटी है.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन में गांव वालों की मदद
सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम गांव वालों की भी मदद ले रही है, पुलिस की मानें तो चश्मदीदों की मदद से ही हेलीकॉप्टर का सही लोकेशन का पता लगाया जा सकता है, क्योंकि आखिरी बार गांव वालों ने ही उसे आसमान में उड़ते हुए देखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement