Advertisement

उत्तराखंडः कर्नल कोठियाल के बाद AAP को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने थामा बीजेपी का दामन

उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल के बाद अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई.

उत्तराखंड में AAP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण की उत्तराखंड में AAP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण की
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • डेढ़ महीन पहले संभाला था पदभार
  • सीएम धामी ने ग्रहण करवाई सदस्यता

उत्तराखंड (Uttarakhand) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक और बड़ा झटका लगा है. अब AAP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.  इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. इससे पहले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी AAP का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Advertisement

दीपक बाली ने करीब डेढ़ महीने पहले ही उत्तराखंड में AAP के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला था. लेकिन अब उन्होंने भी पार्टी को बाय-बाय बोल दिया है. दीपक बाली को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सदस्यता ग्रहण करवाई. 

विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से 67 सीटों पर आम आदमी की जमानत जब्त हो गई थी. इसके बाद  
AAP के सीएम फेस कर्नल कोठियाल ने पार्टी को छोड़ दिया था. वहीं दीपक बाली ने 29 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी.

काशीपुर के दीपक बाली करीब दो साल पहले AAP में शामिल हुए थे. इतना ही नहीं, वह काशीपुर सीट से चुनाव भी लड़े थे.
(रिपोर्ट- अंकित शर्मा)


ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement