Advertisement

घोड़े की पिटाई मामले में MLA की बेटी और समर्थकों ने दिया धरना

धरना पर बैठे लोगों ने विधायक गणेश जोशी को निर्दोष बताते हुए राज्य सरकार पर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया है. घोड़े पर हमले का मामला बढ़ जाने के बाद जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

धरना पर बैठे लोगों ने गणेश जोशी को निर्दोष बताया धरना पर बैठे लोगों ने गणेश जोशी को निर्दोष बताया
केशव कुमार
  • देहरादून,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

उत्तराखंड में पुलिस के घोड़े शक्तिमान को बेरहमी से पीटने के आरोप में बीजेपी विधायक गणेश जोशी की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया है. जोशी की बेटी नेहा जोशी अपने परिवार और सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को गांधी पार्क में धरने पर बैठी हैं.

दो बार खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
धरना पर बैठे लोगों ने गणेश जोशी को निर्दोष बताते हुए राज्य सरकार पर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया है. घोड़े पर हमले का मामला बढ़ जाने के बाद विधायक गणेश जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विकास नगर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया था. जोशी की जमानत याचिका दो बार खारिज की जा चुकी है.

Advertisement

हमले की वजह घोड़े ने गवांई टांग
विधायक के हमले में घायल घोड़े शक्तिमान को एक पैर गंवाना पड़ा. उत्तराखंड के डीजीपी बीएस सिद्धू ने बताया कि घोड़े के पैर की सर्जरी की जा रही है. इसके बाद हर तरफ से इस हमले की निंदा की जाने लगी. विधायक गणेश जोशी ने पहले कहा था कि हिम्मत है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement