Advertisement

केदारनाथ में अब शुरू हुआ शीर्षासन आंदोलन, देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ पुरोहितों में गुस्सा

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देव स्थानम बोर्ड के विरोध में जारी आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. बोर्ड को भंग करने के लिए तीर्थ पुरोहित मंदिर परिसर में शीर्षासन कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.

शीर्षासन करते तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी शीर्षासन करते तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी
प्रवीण सेमवाल
  • केदारनाथ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं तीर्थ पुरोहित
  • यात्रा खोलने से पहले बैठक करने की मांग

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देव स्थानम बोर्ड के विरोध में जारी आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. बोर्ड को भंग करने के लिए तीर्थ पुरोहित मंदिर परिसर में शीर्षासन कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी सात दिनों तक दिन में तीन बार शीर्षासन करेंगे.

पिछले एक हफ्ते से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है. मंगलवार से तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बोर्ड के विरुद्ध शीर्षासन आंदोलन शुरू कर दिया है. संतोष त्रिवेदी सात दिनों तक प्रत्येक दिन आधा घंटे सुबह, दोपहर और शाम के समय शीर्षासन करके अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

Advertisement

Acharya Santosh Trivedi protests outside Kedarnath Shrine in 'Shirshasana' against formation of Uttarkhand Char Dham Devasthanam Management Board, saying, "I will protest like this for 7 days. If the State govt didn't dissolve this board, there will be a major protest." pic.twitter.com/pzxqmFWSHt

— ANI (@ANI) June 16, 2021

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन करके बहुत गलत कार्य किया है, सरकार को इसका बुरा खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले तीन जिलों के लिए यात्रा खोले जाने का फरमान जारी किया और और फिर बाद में यात्रा खोलने का फैसला वापस ले लिया.

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे में सरकार की किरकिरी हो रही है, यात्रा खोलने से पहले सरकार को तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर वार्ता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की यात्रा खोलने को लेकर मंशा साफ नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement