Advertisement

Uttarakhand: अवैध खनन पर चला प्रशासन का हंटर, 18 स्टोन क्रेशर किए गए सीज

उधम सिंह नगर में अवैध खनन की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने 24 स्टोन क्रेशर पर छापा मारा है. इसमें पाया गया कि 18 स्टोन क्रेशर पर रात में भी खनन सामग्री की खरीदारी की जाती है. इसके बाद 18 स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद से खनन माफियों में हड़कंप मच गया है.

कार्रवाई करने गई टीम कार्रवाई करने गई टीम
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की है. इससे खनन माफियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने यह कार्रवाई अवैध खनन, भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायतों को मिलने पर की है. प्रशासन के निर्देश पर भूतत्व और खनन विभाग देहरादून के अगुवाई में गठित प्रवर्तन दल ने 24 स्टोन क्रेशर पर छापा मारा. इसमें 18 स्टोन क्रेशर को सीज किया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद प्रशासन के द्वारा गठित प्रवर्तन टीम ने नैनीताल और उधम सिंह नगर के 24 स्टोन क्रेशर पर छापा मारा. इस कार्रवाई में एस एल पैट्रिक, निदेशक राजपाल लेघा, अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म विभाग देहरादून की संयुक्त अगुवाई में की गई. 

18 स्टोन क्रेशरों को किया गया सीज 

इस दौरान उधम सिंह नगर के बाजपुर और काशीपुर तहसील क्षेत्र में 16, नैनीताल के रामनगर तहसील के दो स्टोन क्रशर पर कार्रवाई की गई. जांच में पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा दिन और रात में अवैध रूप से खनिज की खरीद का खेल चल रहा था. निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की कमियों को देखते हुए 18 स्टोन क्रेशरों को सीज किया गया. साथ ही पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया.

Advertisement

रात में भी खरीदी जा रही थी खनन सामग्री 

मामले में देहरादून के खान अधिकारी माइंस स्पेक्टर एश्रवरी साह ने बताया, "उधम सिंह नगर और नैनीताल के जनपद से लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद शासन के द्वारा एक परवर्तन दल का गठन किया गया. इस दल ने 24 स्टोन क्रेशर पर छापा मारा. इसमें 18 स्टोन क्रेशर पर पाया गया कि रात में भी खनन सामग्री की खरीदारी की गई है. इसके बाद 18 स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement