Advertisement

UP के बाद अब उत्तराखंड में अधजले शवों को नोच रहे कुत्ते, तस्वीर देखकर सहमे लोग

उत्तरकाशी के केदारघाट में अधजले शवों को कुत्ते नोच रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इससे लोग डरे हुए हैं.

उत्तरकाशी के केदारघाट पर शवों को नोचता कुत्ता उत्तरकाशी के केदारघाट पर शवों को नोचता कुत्ता
ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • उत्तरकाशी के केदारघाट का मामला
  • अधजले शवों को नोच रहे कुत्ते

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की नदियों में लाशों के बहने और नदी किनारे दफन लाशों के गिद्ध और कुत्तों के नोंच खाने की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आपने देखी ही है. अब ऐसी तस्वीरें उत्तराखंड से सामने आ रही हैं. उत्तरकाशी के केदारघाट में अधजले शवों को कुत्ते नोच रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर केदारघाट है. यहां पर मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है. आज कल कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों का भी अंतिम संस्कार यहीं किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, केदारघाट में अधजले शवों को शहर के आवारा कुत्ते खा रहे है.

इसकी कई तस्वीर सामने आई है, जिसमें लोग देख सकते हैं कि किस तरह से कुत्ते गंगा के किनारे केदारघाट में शव को नोच कर खा रहे हैं. इससे लोग डरे हुए हैं. केदारघाट में ही पेंटिंग का कार्य कर रहे युवक का कहना है कि लोग शवों को पूरी तरह से न जला कर अधजला छोड़ दे रहे हैं और फिर उन अधजले शवों को कुत्ते नोच रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर जब एसपी मणिकांत मिश्रा से इस संबंध में जानकारी चाही गयी तो उन्होंने फोन पर बताया कि वास्तव में कोविड से मरे लोगों का शव केदारघाट में जलाया जाता है. हालांकि जिस शव के अंग को कुत्ते नोच रहे हैं, ये कोविड से मरे व्यक्ति का शव है या नहीं, इस बात का प्रमाण नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement