Advertisement

उत्‍तराखंड के जंगलों की आग बुझाने के लिए भेजे गए हेलिकॉप्‍टर, शाह ने CM से फोन पर जाना हाल

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर इमरजेंसी बैठक बुलाई है. वहीं केंद्र सरकार ने उत्‍तराखंड सरकार को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीम को तैनात होने का आदेश दिया है.

उत्तराखंड के जंगलों में आग (फाइल फोटो) उत्तराखंड के जंगलों में आग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग
  • सीएम रावत ने बुलाई आपातकालीन बैठक
  • अमित शाह ने फोन पर जाना हाल

उत्‍तराखंड के लगभग 62 हेक्‍टेयर इलाके वाले जंगलों में आग धधक रही है. उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर इमरजेंसी बैठक बुलाई है. वहीं केंद्र सरकार ने उत्‍तराखंड सरकार को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीम को तैनात होने का आदेश दिया है. इसके साथ ही हेलिकॉप्टर को भी भेजा है, जिससे उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा सके. 

Advertisement

गृह मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात की और जंगल में लगी आग को लेकर जानकारी ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'उत्‍तराखंड के जंगलों में आग के बारे में मैंने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से बात करके जानकारी ली. आग पर काबू पाने और जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलिकॉप्‍टर उत्‍तराखंड सरकार को उपलब्‍ध कराने के निर्देश दे दिए हैं.' पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की कई रिपोर्ट मिली हैं. 

तीरथ सिंह रावत ने बदला त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला 

उत्तराखंड की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक और फैसला बदल दिया है. त्रिवेंद्र सरकार में नियुक्त दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी गई है. त्रिवेंद्र सरकार में नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार एवं अन्य पदों पर गैर सरकारी मंत्री स्तर, राज्यमंत्री, दर्जाधारियों को हटा दिया गया है. शासन ने सभी को हटाने का आदेश जारी किया है. 

Advertisement

संवैधानिक पदों पर नियुक्त पदों को छोड़कर त्रिवेंद्र सरकार के समय के सभी दायित्वधारियों को हटाया गया है. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि सीएम की कुर्सी संभालने के साथ ही तीरथ सिंह रावत त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई फैसलों को बदल रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement