Advertisement

अंकिता भंडारी हत्याकांड: अब सच आएगा सामने? मुख्य आरोपी के नार्को, पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मिली

उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या मामले में बुधवार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की अनुमति दे दी है. अंकिता यहां पुलकित के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करती थी. आरोप है कि अंकिता ने कुछ वीआईपी मेहमानों को 'अतिरिक्त सेवाएं' देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

अंकिता भंडारी की हत्या मामले में पुलकित आर्य को मुख्य आरोपी बनाया गया है. अंकिता भंडारी की हत्या मामले में पुलकित आर्य को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
aajtak.in
  • कोटद्वार,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में बुधवार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को एनालिसिस और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने दो अन्य आरोपियों के टेस्ट कराने की याचिका को खारिज कर दिया है. पुलिस ने इस केस में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित समेत उसके दो कर्मचारियों पर हत्या का केस दर्ज किया है. तीनों इस समय जेल में हैं.

Advertisement

अभियोजन पक्ष के वकील जितेंद्र रावत ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पांडे ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को पुलकित आर्य के नार्को एनालिसिस और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी, लेकिन मामले के दो अन्य आरोपियों का टेस्ट कराए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि एसआईटी ने अदालत में एक याचिका दायर कर तीनों आरोपियों के नार्को एनालिसिस और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी. रावत ने कहा कि अदालत की सहमति के बाद जल्द ही आर्य का टेस्ट किया जाएगा. यहां की एक जेल में बंद पुलकित आर्य ने कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है और अनुरोध किया कि इन टेस्ट के दौरान उनसे पूरी सच्चाई के बारे में पूछताछ की जाए.

एसआईटी ने 97 गवाहों के बयानों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अपराध स्थल से एकत्र किए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर 19 दिसंबर को मामले में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि ऋषिकेश के पास वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी (19) रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. आरोप है कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर अंकिता की हत्या कर दी. उन्होंने अंकिता को चिल्ला नहर में धकेल दिया था. वहां उसका शव बरामद किया गया था.

Advertisement

शुरुआती जांच में पता चला था कि अंकिता भंडारी की हत्या तीनों आरोपियों ने की थी. उन्होंने अंकिता पर कुछ वीआईपी मेहमानों को 'अतिरिक्त सेवाएं' देने का दबाव डाला था. जिस पर लड़की ने इनकार कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement