Advertisement

'12वीं में 88%, बिजनेस सब्जेक्ट की बेस्ट स्टूडेंट', कुछ ऐसी थी रिजॉर्ट में जॉब करने वाली Ankita Bhandari की कहानी

अंकिता मर्डर केस के बाद से पूरे उत्तराखंड की इस बेटी के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है. उधर, अंकिता के पैतृक गांव में भी शोक की लहर है. अंकिता के साथ पढ़े छात्र ने 'आजतक' से बात की और बताया कि वह होनहार, हंसमुख और मेहनती लड़की थी. 12वीं कक्षा में उसने टॉप किया था.

अंकिता भंडारी (फाइल फोटो) अंकिता भंडारी (फाइल फोटो)
तन्वी गुप्ता
  • पौड़ी गढ़वाल,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

अंकिता भंडारी की हत्या से पूरे उत्तराखंड में गुस्से का माहौल है. दूसरी तरफ युवती के परिजन और दोस्त अभी भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी अंकिता अब इस दुनिया में नहीं है. पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 19 साल की अंकिता न केवल मेहनती और होशियार लड़की थी, बल्कि दूसरों की मदद करने से भी कभी पीछे नहीं हटती थी.

Aajtak.in से बातचीत में अंकिता के क्लासमेट विवेक ने बताया, ''मैंने अंकिता के साथ 12वीं तक की पढ़ाई की है. साल 2020 में उसने कॉमर्स सब्जेक्ट लेकर 12वीं कक्षा में पूरे स्कूल में टॉप किया था. उसकी पढ़ाई पौड़ी गढ़वाल के BR मॉर्डन स्कूल से हुई है. बारहवीं में टॉपर होने के साथ-साथ उसे Business सब्जेक्ट में भी बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मिला था.''

Advertisement

विवेक ने आगे बताया, अंकिता क्लास में टीचर के हर सवाल का जवाब देती थी. टीचर उसे काफी पसंद करते थे. पढ़ाई के साथ-साथ वह दूसरों की मदद करने के लिए भी हमेशा तैयार रहती थी.

मां आंगनबाड़ी में करती है काम

अंकिता के परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं. उसकी मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं. साथ ही उसका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. अंकिता के दोस्त विवेक ने कहा कि वह सिर्फ अंकिता के लिए इंसाफ चाहते हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल बोले- होनहार थी अंकिता

वहीं, BR मॉर्डन स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि अंकिता उनके स्कूल की एक होनहार छात्रा थी. उसने साल 2011 में स्कूल में एडमिशन लिया था. तब वह चौथी कक्षा की छात्रा थी. अंकिता का व्यवहार स्कूल में काफी अच्छा था. 12वीं कक्षा में उसने 88% लेकर Commerce संकाय में टॉप किया था. वह एक हंसमुख लड़की थी और पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस रहती थी.

Advertisement
अंकिता भंडारी का गांव.

पूरा स्कूल पीड़ित परिवार के साथ

प्रिंसिपल ने कहा कि जब से हमने अंकिता की मौत की खबर सुनी है, हमें यकीन ही नहीं हो रहा कि हमारे स्कूल की होनहार छात्रा अब इस दुनिया में नहीं है. अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए. तभी अंकिता को इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम और पूरा स्कूल पीड़ित परिवार के साथ है.

क्या है पूरा मामला?

पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 19 साल की थी. अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी. पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं. शनिवार की सुबह यानी आज पुलिस को अंकिता का शव मिल गया है. पुलिस को अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली है.

बीजेपी नेता के बेटे सहित 3 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है. सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलकित आर्य ही उस रिजॉर्ट का संचालक था, जहां अंकिता काम करती थी. युवती के लापता होने के बाद से रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर फरार हो गए थे.

Advertisement
आरोपी पुलकित आर्य और अंकिता भंडारी. (फाइल फोटो)

अंकिता और पुलकित के बीच हुआ था झगड़ा

पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था. पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं. एक आरोपी सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे. लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे. मैं और अंकित साथ में आए. हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे, तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था. हम भी रुक गए. 

हाथापाई में अंकिता को दिया नहर में धक्का

सौरभ ने पुलिस को बताया कि हम वहीं रुककर शराब पीने लगे. इस दौरान अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो गया. अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी. हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं. अंकिता कहने लगी कि वह रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता देगी और उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया. अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी तभी हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई.

अंकिता की मौत से गुस्साए लोग

बता दें कि अंकिता मर्डर केस से भड़के स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से को आग के हवाले कर दिया है. रिजॉर्ट के पीछे बनी आरोपी की अचार बनाने की फैक्ट्री फूंक डाली. लोगों ने पहले यहां तोड़फोड़ की और फिर फैक्ट्री में आग लगाई. गुस्साए लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की कार में भी तोड़फोड़ कर दी. साथ ही लोग इतने गुस्से में हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

पुलिस हिरासत में आरोपियों की पिटाई

इससे एक दिन पहले पुलिस की गाड़ी में सवार आरोपियों को ग्रामीणों ने घेर लिया था और उनकी जमकर मारपीट की थी. घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इससे पहले देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद प्रशासन ने अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement