
उत्तराखंड के हरिद्वार में लैंड जिहाद के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है. ज्वालापुर की खन्ना नगर कॉलोनी में मकान के पीछे बनी एक मजार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़ कर हटाया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की तैनात रहा और स्ट्रक्चर को हटाने के बाद लैंड को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आवाजाही प्रतिबंधित रखी गई और साथ ही मीडिया को भी कार्रवाई से दूर रखा गया. खन्ना नगर कॉलोनी में बनी मजार से प्रशासन की टीम ने धार्मिक किताब व अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया और हथौड़ों से धर्मस्थल को ध्वस्त कर दिया. मजार कई दशक पुरानी बताई जा रही है.
नोटिस देकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई
एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि जहां भी अवैध निर्माण सार्वजनिक जगह पर है और अतिक्रमण के तौर पर हैं. उनको हटाया जा रहा है. उनको नोटिस देने के बाद पूरे नियमानुसार और शांतिपूर्ण तरीके से हटाया जा रहा है. इनमें से एक जगह है मजार के स्वरूप में है. इसको हटाया जा रहा है. यह मजार नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत है. नोटिस देकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
तीन-चार जगहों को और चिन्हित की गई
हमारे पास जो सूचना थी उसमें यहां पर ऐसा बहुत धार्मिक गतिविधियां नहीं थी. नगर निगम के द्वारा ही इसमें नोटिस वगैरह दिए गए. इस जगह पर कम्युनिटी सेंटर बनाया जा सकता है या जो भी बनाया जाएगा नगर निगम के द्वारा ही बनाया जाएगा. नगर निगम को हमसे जो सहयोग चाहिए होगा हम करेंगे. हरिद्वार में तीन-चार जगह और चिन्हित की गई है.
ढाई-तीन महीने पहले भी हटाई थी अवैध निर्माण
चिन्हित जगह पर भी नियमानुसार कार्रवाई चल रही है. नोटिस वगैरह दिए गए हैं. अगर किसी का कोई पक्ष है, उसको सुना जा रहा है. उसमें जैसे भी आगे की कार्रवाई होगी किया जाएगा. ढाई-तीन महीने पहले भी हमने तीन अवैध निर्माण हटाई थी. इसी तरीके से जहां-जहां पर भी सार्वजनिक जगह पर, रास्ते पर, नहर की पटरी पर और सड़क के किनारे हो उसको हटाने की कार्रवाई की जाएगी.