Advertisement

CBI करे अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच, बेनकाब होने चाहिए हत्यारों के पीछे छिपे चेहरे... बोले आकिल अहमद

Atiq Ashraf Murder Case: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में आम इंसान विकास पार्टी के मुखिया ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कहा कि योगी सरकार मुस्लिमों को टारगेट कर रही है. अपराधी को सजा देना कोर्ट का काम है. उन्होंने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है.

आकिल अहमद का अतीक-अशरफ हत्याकांड में योगी सरकार पर हमला. आकिल अहमद का अतीक-अशरफ हत्याकांड में योगी सरकार पर हमला.
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

प्रयागराज में हुई माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में आम इंसान विकास पार्टी के मुखिया आकिल अहमद ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. उत्तराखंड के देहरादून में उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की.
 
आकिल ने कहा कि योगी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था और बदमाशों के सफाए का दावे करती है. मगर, यूपी में बदमाश बैखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. योगी सरकार मुस्लिमों को टारगेट कर रही है, जबकि यूपी में ऐसे कई माफिया हैं, जिन पर तमाम केस दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अपराधी को सजा देना कोर्ट का काम है. मगर, यूपी में जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, उससे खुले आम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश के बारे में बड़ी बातें

आकिल अहमद ने यह भी आरोप लगाया कि ये प्रायोजित हत्याकांड था. उमेश पाल की हत्या में आरोपी अतीक के बेटे को अरेस्ट किया जा सकता था, लेकिन उसका एनकाउंटर किया गया. अब अतीक हत्याकांड के आरोपियों को भी सजा होनी चाहिए. हम सीबीआई जांच की इसलिए मांग करते हैं क्योंकि योगी सरकार पर हमें भरोसा नहीं है. हत्यारों के पीछे छिपे चेहरों को बेनकाब कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सच हुई अशरफ की बात... हत्या को लेकर कहे थे ये शब्द, सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम लेटर का भी जिक्र...
 

बता दें कि आकिल अहमद आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वो मुस्लिम युनिवर्सिटी की मांग कर चर्चा में आए थे. रविवार को उन्होंने माफिया और उसके भाई की हत्या के मामले में विकासनगर मे प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement

(रिपोर्ट- टीना साहू)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement