Advertisement

पतंजलि में कोरोना पर बोले बाबा रामदेव- स्टाफ का कोई सदस्य नहीं पॉजिटिव, ये सिर्फ अफवाह

योग गुरु रामदेव ने कहा कि पतंजलि में एडमिशन लेने जो लोग आए थे, उनमें से कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे, ज्यादातर लोग तो अब घर भी जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने अपने यहां कोविड सेंटर बना रखे हैं, बिना टेस्टिंग के हम किसी को प्रवेश नहीं दे रहे हैं. 

योगगुरु बाबा रामदेव योगगुरु बाबा रामदेव
aajtak.in
  • हरिद्वार ,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • पंतजलि में कोरोना संक्रमण पर बाबा रामदेव का बयान
  • कहा- स्टाफ का कोई सदस्य नहीं कोरोना संक्रमित

योगगुरु बाबा रामदेव ने पंतजलि संस्थान के 83 स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए कुछ मरीज एडमिशन के पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. पंतजलि में कोई स्टाफ कोरोना संक्रमित नहीं पा गया है.  

बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. जो IPD में नए रोगी व आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकॉल की SOP के तहत टेस्ट करवाया. उसमें से भी मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. 

Advertisement

योगगुरु रामदेव ने पंतजलि के 83 स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि बाकी सब बातें अफवाह व झूठी हैं. उन्होंने कहा कि मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग व आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं. 

योग गुरु ने कहा कि यह कहना कि पतंजलि में कोरोना फैला है, महज अफवाह है. उन्होंने बताया कि पतंजलि में एडमिशन लेने जो लोग आए थे, उनमें से कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे, ज्यादातर लोग तो अब घर भी जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने अपने यहां कोविड सेंटर बना रखे हैं, बिना टेस्टिंग के हम किसी को प्रवेश नहीं दे रहे हैं. 

इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस हार्ट के मरीजों के लिए मौत का पैगाम बन गया है. जहां एक तरफ वायरस से लोगों को हार्ट अटैक हो रहा है, वहीं कोरोना फीवर से लोगों का हार्ट फेल हो रहा है. लेकिन आप योग से अपने हार्ट को प्रोटेक्ट और 100% परफेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बीते दिन खबर आई थी कि योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित विभिन्न संस्थानों में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. विभिन्न संस्थानों में कोरोना संक्रमण के 83 केस मिलने का दावा किया गया था. यहां तक कहा गया कि जरूरत पड़ने पर बाबा रामदेव का भी कोरोना टेस्ट हो सकता है. हालांकि, अब खुद योगगुरु रामदेव ने पतंजलि में कोरोना संक्रमण फैलने की खबरों का खंडन किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement