Advertisement

बद्रीनाथ यात्रा मूसलाधार बारिश के चलते रोकी गई, रास्ते में गिर रहे पत्थर, नाला भरा

मूसलाधार बारिश से बद्रीनाथ यात्रा रोकनी पड़ी है. बलदूड़ा में पत्थर गिरने से पीपलकोटी, चमोली और गौचर मे यात्रा रोक दी गई. फिलहाल बारिश लगातार जारी है.

बद्रीनाथ फाइल फोटो बद्रीनाथ फाइल फोटो
aajtak.in
  • जोशीमठ,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • बद्रीनाथ यात्रा रोकी गई
  • मूसलाधार बारिश जारी

मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई है. चमोली जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ में खचड़ा नाला भरने से यात्रा रोकनी पड़ी. बलदूड़ा में पत्थर गिरने से यात्रियों को पाण्डुकेस्वर, बद्रीनाथ जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली और गौचर मे रोका गया. फिलहाल मूसलाधार बारिश जारी है जिसके चलते जगह-जगह पत्थर गिरने की सूचना और नाला भरने के कारण रास्ते पर आवाजाही रोक दी गई है.

Advertisement

यात्रियों की संख्या सीमित
उधर, चारधाम यात्रा में एक बार फिर यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया गया है. भीड़ नियंत्रित रहे इसलिए ये कदम उठाया गया है. अब बद्रीनाथ में रोजाना 16000, केदारनाथ में 13 000, गंगोत्री में 8,000 और यमुनोत्री में रोजाना 5,000 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

बता दें कि चारधाम यात्रा पर मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार, अब तक 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है. चारधाम में सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में उमड़ रही है.

खाने, पीने के दाम आसमान छू रहे हैं
चारधाम यात्रा में आ रहे तीर्थयात्रियों से स्थानीय रेहड़ी वाले मनमाना दाम वसूल रहे हैं. चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को स्थानीय होटल व्यवसायी और दुकानदार ओवर रेट पर सामान बेच रहे हैं. केदारनाथ धाम में खाने, पीने और रहने के दाम आसमान छू रहे हैं.

Advertisement

श्रद्धालुओं का कहना है कि पानी की बोतल 50 रुपये में बेची जा रही है, जबकि मैगी और पराठा 150 रुपये में बेचा जा रहा है. ओवर रेट की मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है और कारोबारियों के चालान काटे जा रहे हैं.


चाय बीस से पच्चीस रुपये में बेची जा रही है. किसी भी दुकानदार ने रेट लिस्ट को चस्पा नहीं किया है और अपनी मनमर्जी से सामान बेच रहे हैं.

जोशीमठ से कमल की रिपोर्ट


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement