Advertisement

हरिद्वार पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मोहंचट्टी ऋषिकेश के रास्ते शुक्रवार रात लगभग आठ बजे हरिद्वार पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचने के बाद पहाड़ों के बीच अपने वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो) बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो)
अंकित शर्मा
  • हरिद्वार,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर खुशी जाहिर की और योग गुरु आचार्य बालकृष्ण की तारीफ की.

वह मोहंचट्टी ऋषिकेश के रास्ते शुक्रवार रात लगभग आठ बजे हरिद्वार पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचने के बाद पहाड़ों के बीच अपने वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के साथ पोखरी स्थित पातंजल वैलनेस सेंटर से लाइव वीडियो भी पोस्ट कर अपने विरोधियों को जवाब दिया.

Advertisement
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) January 27, 2023

वह दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड में रहेंगे

हरिद्वार का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह अगले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड में रहेंगे और संतों को न्योता देंगे. इस दौरान उन्होंने अपने शिष्यों को भी आश्वस्त किया कि वे जल्द ही वापस बागेश्वर धाम लौटेंगे. 

जानकारी के मुताबिक कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फरवरी महीने की शुरुआत में प्रयागराज आएंगे. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब यूपी में भी दरबार लगाएंगे. संगम नगरी प्रयागराज में 2 फरवरी से बागेश्वर धाम का दरबार सजेगा. बताया जाता है कि प्रयागराज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील क्षेत्र में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा.

बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि अब चूड़ियां पहनकर घर पर मत बैठो. अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा.

Advertisement

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने राजनीति में शामिल होने के सवालों पर कह चुके हैं कि मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जाऊंगा. कभी पॉलिटिक्स नहीं करूंगा, हम तो सिर्फ सनातनियों को एक करने की बात करेंगे. उन्होंने कहा था कि भारत के प्रत्येक संत हमारे साथ हैं, ये हमारा सौभाग्य है. हम सभी साधुओं से प्रार्थना करेंगे कि अब चुप होकर न बैठें. धीरेंद्र शास्त्री बोले कि बागेश्वर धाम तो बहाना था, बल्कि कुछ लोगों को सनातन धर्म को निशाना बनाना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement