Advertisement

बर्फ की चादर से ढंका नैनीताल, धूप खिलने के बाद कल्पना से भी खूबसूरत हुआ नजारा

नैनीताल में भारी बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं. नैनीताल में काफी साल बाद इस समय इतनी बर्फ पड़ी है. निचले हिस्सों में बर्फ बहुत सालों पहले पड़ती थी. 

Nainital Nainital
  • दिसंबर से अब तक नैनीताल में सात बार बर्फबारी
  • बर्फबारी से सुहाना हुआ नैनीताल का मौसम

दो दिन की भारी बर्फवारी के बाद बर्फ की चादर ओढ़े उत्तराखंड का नैनीताल इतना खूबसूरत दिखाई दे रहा है कि लोग इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर रहे हैं. बर्फबारी के बाद नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी यहां के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी से नैनीताल के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

दिसंबर महीने से लेकर अब तक नैनीताल में सात बार बर्फबारी हो चुकी है. हालांकि, अब तक नैनीताल के ऊपरी क्षेत्र में ही बर्फबारी हो रही थी, जिससे शहरवासी मायूस थे, पर पिछले दो दिन हुई बर्फबारी के बाद सभी के चेहरे खिल गये हैं. नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ-साथ इस बार पूरे शहर में कई वर्षों बाद भारी बर्फबारी हुई है. शहर के ऊपरी क्षेत्रों में लगभग 3 फीट बर्फबारी के साथ शहर के निचले हिस्सों में कम से कम 1 फीट पर पड़ी है, जिससे शहर का नजारा देखते ही बनता है. 

नैनीताल में भारी बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों से पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं. नैनीताल में काफी साल बाद इस समय इतनी बर्फ पड़ी है. निचले हिस्सों में बर्फ बहुत सालों पहले पड़ती थी. 

Advertisement

नैनीताल में बर्फबारी से पेड़ों पर बर्फ ऐसे लग रही जैसे सफेद चमकीली झालर से सजा दी गईं हों. आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बर्फबारी के बाद नैनीताल कितना खूबसूरत दिखाई देता है. नैनीताल में बर्फबारी होने के बाद निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement