Advertisement

धूमधाम से हुई आनंद मोहन के बेटे चेतन की शादी, कांग्रेस नेता हरीश रावत रहे मौजूद

बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी धूमधाम से देहरादून के कैनाल रोड स्थित Luxuria Farm बाय सॉलिटेयर में हुई. इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद रहे. चेतन आनंद ने क्रीम कलर की शेरवानी और दुल्हन आयुषी ने मैरून रंग का लहंगा पहना था.

चेतन आनंद और डॉक्टर आयुषी की धूमधाम से हुई शादी चेतन आनंद और डॉक्टर आयुषी की धूमधाम से हुई शादी
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी बुधवार को देहरादून के कैनाल रोड स्थित Luxuria Farm बाय सॉलिटेयर में धूमधाम से हुई. इस मौके बिहार के कई बड़े राजनेताओं के अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजदू रहे.  चेतन आनंद ने क्रीम कलर की शेरवानी और दुल्हन आयुषी ने मैरून रंग का लहंगा पहना था.आनंद मोहन ने पिंक कलर की नेहरू जैकेट पहनी हुई थी. इस दौरान दूल्हे चेतन ने जमकर डांस किया. शादी के वेन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. 
 

Advertisement

लग्जरिया फार्म की तस्वीरें आईं सामने

जिस Luxuria farm में चेतन और आयुषी की शादी हुई है, वहां की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं. इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए पूरे फार्म हाउस को फूलों से सजाया गया. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस शादी में लगभग 300 लोगों के मौजूद रहे. आनंद मोहन की बहू का नाम डॉक्टर आयुषी सिंह हैं और वह जयपुर के निम्स में काम करती हैं. 

 

 

चेतन आनंद और डॉक्टर आयुषी देहरादून में लिए सात फेरे

आनंद मोहन बेटे की शादी में बेहद खुश नजर आ रहे थे. इस खास मौके पर उनके परिवार के लोग मौजूद थे. चेतन और आयुषी ने भी डांस किया. बता दें, आनंद मोहन अपने बड़े बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए थे. लेकिन बाद में नीतीश सरकार ने कारा नियों में बदलाव कर जेल से उन्हें रिहा कर दिया. चेतन आनंद की रिंग सेरेमनी और सगाई 24 अप्रैल को पटना में हुई थी. सगाई कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक लोग पहुंचे थे. 

Advertisement
बेटे की शादी में पिंक कलर की नेहरू जैकेट में नजर आए आनंद मोहन

 

 

मंगलवार हुई थी काकटेल पार्टी

बता दें, बीते मंगलवार को ओल्ड राजपुर स्थित शहंशाही रिजार्ट में आनंद मोहन के बेटे की कॉकटेल पार्टी हुई थी. जिसमें कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली के साथ तीन दिन पहले ही देहरादून पहुंच चुके हैं. 

(इनपुट- रोहित कुमार सिंह)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement