Advertisement

चकराता से बर्फ देखने लोखंडी जा रहे पर्यटकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 4 घायल

देहरादून से चकराता घूमने जा रहे पांच पर्यटकों की कार लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

खाई में कार गिरने से एक की मौत, चार घायल खाई में कार गिरने से एक की मौत, चार घायल
टीना साहू
  • चकराता,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

देहरादून से चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार लोखंडी के पास हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पांच लोगों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि देहरादून से तीन युवक और दो युवतियां बर्फ देखने के लिए चकराता के लोखंडी क्षेत्र जा रहे थे. लोखंडी के पास कार का संतुलन बिगड़ने से यह खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.

पर्यटकों की कार खाई में गिरी 

कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गंभीर हालत में पांचों पर्यटकों को बाहर निकाला.

एक की मौत चार घायल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर किसी तरह खाई से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीआरएफ  के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक करन रावत (उम्र 24 साल) के परिवार को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement