Advertisement

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा, पौड़ी गढ़वाल में खाई में गिरी कार, 10 घायल

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए तत्काल हंस अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. बोलेरो वाहन में 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं. 

रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम
विकास वर्मा
  • देहरादून,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर एक और भीषण सड़क हादसा हो गया है. नेशनल हाईवे 534 पर कुल्हाड बैंड में करीब 100 मीटर गहरी खाई में एक बोलेरो कार गिर गई. हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार वे सभी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे. 

100 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो 

Advertisement

बीरोंखाल ब्लॉक के तिमली कस्यणि से हरिद्वार जा रही बोलेरो कार रविवार को सतपुली नेशनल हाईवे 534 पर कुल्हाड बैंड के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और सतपुली थाना पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची. 

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए तत्काल हंस अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. बोलेरो वाहन में 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं. 

गाड़ी में ज्यादातर महिलाएं सवार थीं
 
सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायल ग्राम कस्यणि, ब्लॉक बीरोंखाल से बोलेरो से रवाना होकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. वाहन में ज्यादातर महिलाएं सवार थीं. सुबह करीब 06:00 बजे सतपुली थाना को घटना की सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हाड बैंड, थाना लैंसडाउन क्षेत्र अंतर्गत एक वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. 

Advertisement

वाहन चालक की नींद नहीं हुई थी पूरी

उन्होंने बताया कि रात में इनके घर पर पूजा थी. संभवतः रात में नींद पूरी न होने के कारण वाहन चालक को नींद आ गई हो. चालक भी घायलों के परिवार का बताया जा रहा है. मौके पर थाना सतपुली, लैंसडाउन एवं SDRF टीम द्वारा घायलों का रेस्क्यू किया गया. सभी घायलों का इलाज हंस हॉस्पिटल सतपुली में चल रहा है. 

सीएम धामी ने की बाबा केदार से प्रार्थना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि पौड़ी में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स, ऋषिकेश लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. हमारी सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement