Advertisement

पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार, बाप-बेटे समेत तीन लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक कार खाई में गिर गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से तीनों शवों को बरामद किया है. मृतकों में बाप-बेटे और एक अन्य शख्स शामिल है.

पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार
राकेश पंत
  • पिथौरागढ़,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सतगढ़ के पास हुआ. कनालीछीना से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय की ओर आ रही है एक वैगनआर कार सतगढ़ के पास असंतुलित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. 

हादसे में कार सवार पिता पुत्र सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. 

Advertisement

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से तीनों शवों को निकाल कर सड़क तक लाया जा सका. मृतक पिता-पुत्र हरीश कापड़ी और उनका बेटा शुभम कापड़ी सतगढ़ गांव के ही निवासी थे, जबकि मृतक तीसरा युवक दूसरे गांव का है. 

घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है. दुर्घटना इतनी भीषण थी की खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस द्वारा तीनों ही शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

अभी कुछ महीने पहले भी उत्तराखंड में एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी.  2 लोग लापता हो गए थे. यह जीप बागेश्वर जिले के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की तरफ जा रही थी. बताया जा रहा है कि रोड खराब होने के कारण हादसा हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement