Advertisement

चमोली: ग्लेशियर टूटने के बाद पहाड़ों में कई जगह भारी जल जमाव, ITBP ने एजेंसियों को किया अलर्ट

आईटीबीपी के एरियल व्यू में साफ हुआ कि ग्लेशियर टूटने के बाद ऊंचाई में पहाड़ों में कई जगह भारी जल जमाव हुआ है. आईटीबीपी ने राज्य के डिजास्टर डिपार्टमेंट के साथ पूरा वीडियो और फ़ोटो शेयर किया.

चमोली में ITBP का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी चमोली में ITBP का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • ITBP ने किया हवाई सर्वेक्षण
  • पहाड़ी पर कई जगह जल जमाव

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना को पांच दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. तपोवन टनल से लेकर रैणी गांव तक... करीब 170 से अधिक से लोग लापता हैं. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी) ने एक हवाई सर्वे किया है.

आईटीबीपी के एरियल व्यू में साफ हुआ कि ग्लेशियर टूटने के बाद ऊंचाई में पहाड़ों में कई जगह भारी जल जमाव हुआ है. आईटीबीपी ने राज्य के डिजास्टर डिपार्टमेंट के साथ पूरा वीडियो और फ़ोटो शेयर किया. ऊंचाई के इलाकों में इस जल जमाव से ख़तरा हो सकता है. आईटीबीपी ने आधिकारिक तौर पर कई एजेंसियों को खतरे के ये वीडियो और फ़ोटो शेयर किए है.

Advertisement

गौरतलब है कि चमोली जिले के तपोवन टनल में करीब 35 मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज पांचवां दिन है, लेकिन रेस्क्यू टीम अभी भी सुरंग में फंसे हुए लोगों से साठ मीटर दूर है. सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए नए प्लान पर काम किया जा रहा है, जिसके तहत ड्रिलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 

वहीं, रैणी गांव से श्रीनगर तक लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में उत्तराखंड पुलिस के साथ एसडीआरएफ की 8 टीमें लगी हुई हैं. ड्रोन, मोटरवोट के साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अलकनंदा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement