Advertisement

कलर प्रिंट से बनाया चेक और खाते से निकाल लिए 13 करोड़... फिर बैंक मैनेजर और कैशियर ने किया रिजाइन

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बैंक मैनेजर और महिला कैशियर ने मिलकर एसएलओ के खाते से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाल ली. आरोपियों ने इसके लिए कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बना ली थी. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.
रमेश चन्द्रा
  • ऊधम सिंह नगर,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बैंक के कर्मचारियों ने ऐसा कारनामा किया, जिसने अफसरों के होश उड़ा दिए. दरअसल, यह मामला रुद्रपुर की इंडसइंड बैंक शाखा का है. यहां मैनेजर और कैशियर ने एसएलओ के बैंक खाते से फर्जी चेक से 13 करोड़ 51 लाख रुपये निकाल लिए. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिकायत मिलते ही गड़बड़ी की जांच की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जिले में एसएलओ के खाते से 13 करोड़ 51 लाख रुपये का गबन हुआ, जिसका खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर और महिला कैशियर को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने 7.5 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं.

गिरफ्त में आरोपी.

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बनाई और एसएलओ के सरकारी खाते से करोड़ों रुपये का गबन किया.

यह भी पढ़ें: बिहार : ATM में कैश डालने वाले तीन कर्मियों ने किया 2 करोड़ 70 लाख का गबन, गिरफ्तार

इस मामले में एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब पुलिस ने जांच के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र पुत्र होशियार निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर और कैशियर प्रियम सिंह पत्नी रजत निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करोड़ों का गबन करने के बाद बैंक से रिजाइन दे दिया था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि इंडसइंड बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई. बैंक की सीसीटीवी फुटेज और बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद पता चला कि तीन अलग-अलग चेक के माध्यम से कुल 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपये का गबन हुआ है. पुलिस ने करीब 7.5 करोड़ रुपयों पर होल्ड कराया है. शेष धनराशि को होल्ड कराने की प्रक्रिया जारी है. आरोपी मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement