Advertisement

मोजे पर नहीं था स्कूल का नाम, गुस्साए टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, प्रिंसिपल ने भी दी धमकी

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी. आरोप है कि बिना स्कूल के नाम लिखे मोजे पहनने के कारण बच्चे की पिटाई की गई. वहीं, शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने बच्चे की टीसी काटने की धमकी दी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

DM से शिकायत करते छात्र और पिता. DM से शिकायत करते छात्र और पिता.
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में टीचर ने एक छात्र की पिटाई कर दी. छात्र के परिजनों का आरोप है कि बिना स्कूल का नाम लिखे जुराब (सॉक्स) पहने के कारण अध्यापकों ने जमकर पिटाई की. इस मामले में जब प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने बच्चे की टीसी काटने की धमकी दी. थाने में शिकायत दर्ज होने के साथ ही डीएम ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

पूरा मामला रुद्रपुर के मॉम्स प्राइड स्कूल का है. यहां कक्षा सात में पढ़ने वाले अंगद रस्तोगी की स्कूल के शिक्षक ने असेंबली में पिटाई की. बच्चे का कसूर बस इतना था कि वो जो सॉक्स पहनकर गया था, उस पर स्कूल का नाम नहीं लिखा था. पिटाई की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और विरोध जताया. साथ ही डीएम से मामले की शिकायत की.

स्कूल प्रबंधन ने दी पिता को दी धमकी

इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पिता को धमकाया और बच्चें को स्कूल से निकालने की धमकी दी. पिता ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पर लोगों का कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार शिक्षा व्यवस्था सुधारने में लगी है. मगर, ऐसे लोग ने शिक्षा के मंदिर को कमाई का अड्डा बना लिया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में जिलाधिकारी ने कही ये बात

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि उनके पास एक स्कूल की शिकायत आई है कि बगैर स्कूल नाम लिखे जुराब पहनने के कारण बच्चे की पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement