Advertisement

देहरादून में क्लोरीन गैस लीक, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत, आसपास के घरों को खाली कराया गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक हो गई, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है. गैस के रिसाव के बाद आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है. 

देहरादून में क्लोरीन गैस लीक देहरादून में क्लोरीन गैस लीक
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक हो गई, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है. गैस के रिसाव के बाद आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है. 

देहरादून के झाझरा इलाके में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है. यहां खाली प्लॉट में सालों से पड़े हुए क्लोरीन सिलेंडरों से गैस लीक हो रही है, जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पुलिस ने रिसाव वाले इलाके से आसपास के घरों को खाली करवा लिया है. 

Advertisement

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके अलावा फायर विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है. क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने गैस रिसाव को रोकने में लगी टीमों का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक टीम क्लोरीन गैस सिलेंडरों को जमीन में गाढ़ रही है, ताकि गैस रिसाव पर काबू किया जा सके. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement