Advertisement

महाकुंभ की ड्यूटी से लौटे SDRF जवानों को CM धामी ने किया सम्मानित, बोले- हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 में मिलेगी मदद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में एसडीआरएफ के 112 जवानों का सम्मान किया. ये जवान महाकुंभ प्रयागराज 2025 में ड्यूटी करके लौटे हैं. एसडीआरएफ की टीम को पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी SDRF के जवानों को पांच लाख का चेक सौंपते हुए.(फाइल फोटो) उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी SDRF के जवानों को पांच लाख का चेक सौंपते हुए.(फाइल फोटो)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम से मुलाकात की. ये जवान महाकुंभ प्रयागराज 2025 में ड्यूटी करके लौटे हैं. सीएम पुष्कर ने एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के वापस आने पर आयोजित 'महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनन्दन' कार्यक्रम में कहा, "एसडीआरएफ टीम ने महाकुंभ में अपनी दक्षता का कुशल परिचय देकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया".

Advertisement

सीएम धामी ने महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये अनुभव हरिद्वार के 2027 अर्धकुंभ में काम आएंगे. कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी. इस महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा.

SDRF के जवानों के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)


यह भी पढ़ें: महाकुंभ में विमानों का भी लगा 'मेला', प्रयागराज में दो हजार से ज्यादा प्लेन और 100 प्राइवेट जेट ने भरी उड़ान

सीएम धामी ने एसडीआरएफ की टीम को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये का चेक भी सौंपा. सीएम ने कहा, "सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था. बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से यूपी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सर ऊंचा हुआ. यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे. हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है". 

यह भी पढ़ें: MahaKumbh के जाम में फंसे दूल्हा-दुल्हन तो बाइक का लिया सहारा, Prayagraj की सड़कों पर दिखा अनोखा नजारा, VIDEO VIRAL

Advertisement

सीएम धामी बोले- उत्तराखंड राज्य विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है. इन चुनौतियों से पार पाने के लिए एसडीआरएफ द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं. आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम और अत्याधुनिक उपकरणों से राज्य में आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी मदद मिली.

इस खास मौके पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिला, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगोली समेत कई दिग्गज मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement