Advertisement

उत्तराखंड: सल्ट उपचुनाव में CM तीरथ सिंह की परीक्षा, कांग्रेस भी लगा रही जोर 

उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा में उपचुनाव होना है, जिसको लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • सल्ट विधानसभा पर हो रहा उपचुनाव
  • दोनों ही पार्टी नेता कर रहे जीत के दावे
  • जनता के बल पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस  

उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. एक तरफ कांग्रेस ने अपने केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतारने को तैयारी शुरू कर दी है, तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की यह पहली परीक्षा है, इसलिए दोनों ही जीत के बड़े दावे कर रहे हैं.

Advertisement

दोनों ओर से कांटे का मुकाबला 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी लगातार सल्ट में लोगों से मिल रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले चुनावों में ये संघर्ष दोनों मुख्य पार्टियों के मध्य देखा जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां भले ही जीत के दावे कर रही हों, लेकिन मतदान के बाद होने वाली मतगणना से ही साफ होगा कि जनता किसको जीत दिलाती है और किसको हार का सामना करना पड़ता है, लेकिन अभी दोनों ही पार्टियों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर होड़ मची है. 

बीजेपी का इसलिए जीतना तय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कि मानें तो पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना से सल्ट विधानसभा की जनता बेहद प्यार करती थी, क्योंकि उन्होंने विधानसभा में विकास के बहुत कार्य कराए थे, इसलिए इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का जीतना तय है. वहीं सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी जीत के दावे कर रही है. 

Advertisement

ये बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि यह चुनाव धनबल और जनबल के बीच हो रहा है, क्योंकि सत्ता में बैठी बीजेपी यह चुनाव धनबल और सत्ताबल के आधार पर लड़ेगी, जबकि कांग्रेस इस चुनाव को जनता के बल पर लड़ेगी, क्योंकि जनता कांग्रेस के साथ है, इसलिए यह उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement