
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तराखंड के दौरे पर आने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी 3 मई को अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे. इस दौरान वह अपने गृह ब्लॉक यमकेश्वर का भी दौरा करेंगे, जहां से वे अपने घर भी जाएंगे. बीते दिनों यमकेश्वर के विथयाणी पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया था.
बता दें कि यूपी में दूसरी बार जीत के बाद योगी के शपथ ग्रहण के समय उनकी मां और बहन ने 'आजतक' के कैमरे पर इच्छा जाहिर की थी कि वो चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार घर आकर उनसे मिलें और फिर यूपी का कामकाज संभालें. यूपी में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों से मिलेंगे. साथ ही हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास का लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ेंः CM योगी के उत्तराखंड स्थित गांव में जश्न की तैयारी, बहन ने भाई से गढ़वाली में की ये अपील
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारी का जायजा लिया. योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योगी के दो कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें उत्तराखंड परिसंपत्ति बंटवारे में सहमति के आधार पर कुछ संपत्ति का हैंडओवर होना है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव भी जाएंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी इस बार अपने घर अपनी मां से भी मुलाकात करने के साथ ही पास में बने गोरखनाथ विद्यालय का भी निरीक्षण कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ का 3 और 5 मई को आधिकारिक कार्यक्रम है. उन्होंने 4 मई को किसी भी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. लिहाज़ा माना जा रहा है कि 4 मई को वे सिर्फ अपने परिजन और गांव के लोगों से ही व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करेंगे.
उत्तराखंड दौरे का यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई को लखनऊ से सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से यमकेश्वर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी
3 मई को पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही एक रैली को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद रात्रि विश्राम अपने पैतृक गांव पंचूर में करेंगे. सीएम योगी 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही अपनी मां और बाकी परिजनों से भी मिलेंगे.
4 मई को योगी आदित्यनाथ के पारिवारिक कार्यक्रम को गुप्त रखा गया है. यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने पूरे घर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. 5 मई को योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे. हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और उत्तराखंड पर्यटन के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही साधु संतों द्वारा सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम है. वहीं 5 मई को योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे.